रोजगार की राह: समझें भर्ती प्रक्रिया और सही तरीका लेखक: Sachin Sehgal

कभी एक recruiter के पास apply करके चैन से मत बैठिए। यदि सच में नौकरी बदलना चाहते हैं तो तब तक apply करते रहिए जब तक आपको hashtag#interview के लिए hashtag#call ना आ जाएं by Sachin Sehgal

JOB SEEKER

Sachin Sehgal

8/22/20241 min read

person using MacBook Pro
person using MacBook Pro

कुछ दिन पहले एक बंधु ने कॉल करके कहा कि वो नौकरी बदलना चाहता है और क्योंकि हम उसी सेक्टर में recruitment करते हैं इसलिए वो apply करना चाहता है

उसे अपनी email ID भेजी और अपने database का लिंक भी भेजा और कहा कि जैसे उसे अच्छा लगे अप्लाई कर दे

कुछ देर बाद ही CV भेजा भाई ने और फिर कॉल किया,"sir, CV भेज दिया है, कुछ है क्या?"

मैंने चेक करके जवाब दिया,"आपका CV प्राप्त हो गया है, कोई relevant opening आती है हमारे पास तो आपको कॉल करते हैं"

अगले दिन से रोज whatsapp पर एक मैसेज भेजता है, "sir, कुछ है? आपने मेरा CV reject तो नहीं कर दिया?"

अब कैसे समझाऊं कि कोई भी recruiter जो है वो jobs की मंडी नहीं लगाए बैठा होता

हमें एक requirement के हिसाब से:
उसी industry, उसी department या function, उसी role या level का बंदा उसी location पर ढूंढना होता है

और ये सभी filter आपके CV भेजते ही यदि किसी position से एकदम से match हो जाएं तो बहुत किस्मत वाली बात है

Tip : कभी एक recruiter के पास apply करके चैन से मत बैठिए। यदि सच में नौकरी बदलना चाहते हैं तो तब तक apply करते रहिए जब तक आपको interview के लिए call ना जाएं